January 12, 2025 3:47 am

52 साल पुरानी एंबेसडर से महाकुंभ पहुंचे बाबा,कार को दिया मां का दर्जा

मदन सिंह

प्रयागराज/यू0पी0:संगम नगरी में गंगा धरा पर 13 जनवरी से 26 फरवरी तक विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ होने जा रहा है।महाकुंभ में कई नामी बाबा पहुंचे हैं।महाकुंभ में अभी भी देश-विदेश से बाबाओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है।मध्य प्रदेश के रहने वाले एंबेसडर बाबा भी महाकुंभ पहुंचे हैं।बाबा अपनी अनोखी कार को लेकर आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।बाबा 52 साल पुरानी एंबेसडर कार से चलते हैं।इसलिए उन्होंने अपना नाम एंबेसडर बाबा रख लिया है।लोग उन्हें टॉर्जन बाबा के नाम से भी बुलाते हैं।

जानें कौन हैं एंबेसडर बाबा

महाकुंभ में पहुंचे एंबेसडर बाबा का नाम महंत राजगिरी है। एंबेसडर बाबा इंदौर से महाकुंभ में पहुंचे हैं।एंबेसडर बाबा अक्सर कुंभ जैसे बड़े आयोजनों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं।एंबेसडर बाबा ने अपने परिवार और सुख सुविधाओं से संन्यास ले रखा है।उनके पास एक एंबेसडर कार ही है। एंबेसडर बाबा जिस एंबेसडर कार से महाकुंभ में आए हैं वह लगभग 52 साल पुरानी है।बाबा इसी एंबेसडर में रहते हैं। एंबेसडर बाबा को 40 साल पहले दान में मिली थी। ऐसे में बाबा ने इसे ही अपना घर बना लिया है।यह हर समय बाबा के साथ रहती है। इस वजह से लोग भी उन्हें अब एंबेसडर बाबा के नाम से जानते हैं।

1972 मॉडल की है एंबेसडर

इस एंबेसडर कार को बाबा ने सैफरन कलर में पेंट करा रखा है।एंबेसडर कार 1972 मॉडल की है।एंबेसडर बाबा की उम्र 50 साल से अधिक है।बाबा इसी एंबेसडर कार से पिछले चार साल से कुंभ आ रहे है।इसी में सोते हैं और इसी में खाते हैं। बाबा अपने इस कार को अपनी जिंदगी बताते हैं।

चलता फिरता आश्रम

बेसडर बाबा इन दिनों बाबा महाकुंभ में संगम किनारे कुटिया बनाकर रह रहे हैं।उनकी अनोखी कार भी उनकी कुटीया के सामने खड़ी हुई है। बाबा का कहना हैं कि उन्होंने अपनी कार को मां का दर्जा दिया है। उन्हें इस कार में आध्यात्मिक शांति और संतुष्टि मिलती है।

3
Default choosing

Did you like our plugin?