January 7, 2025 12:19 pm

खस्ता विक्रेता की हत्या में वांछित फरार आरोपी गिरफ्तार

पत्नी और प्रेमी समेत तीन जा चुके हैं जेल, प्रेम प्रसंग में हुआ था मर्डर

लखनऊ। ठाकुरगंज क्षेत्र में हुई खस्ता विक्रेता शत्रुध्न राठौर की हत्या के मामले में फरार आरोपी रंजीत विश्वकर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रंजीत ने दोस्त धर्मेंद्र के साथ मिलकर शत्रुध्न की हत्या की थी। पुलिस मामले में शत्रुध्न की पत्नी समेत 3 को जेल भेज चुकी है।

 

ठाकुरगंज के न्यू हैदरगंज में रहने वाले शत्रुघ्न राठौर (55) राजाजीपुरम डी-ब्लॉक में परदेसिया खस्ता के नाम से दुकान चलाते थे। 29 दिसंबर की रात करीब 1:30 बजे शत्रुघ्न की घर में ही गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारे छत के रास्ते से भाग निकले थे। हत्यारों के खिलाफ शत्रुघ्न की पत्नी राखी ने ठाकुरगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

शत्रुध्न की हत्या पत्नी राखी के प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी। राखी का अपने भाई राजेश के साले धर्मेंद्र राठौर से प्रेम संबंध था। जिसका पति शत्रुध्न विरोध करता था। प्रेम में बाधा बन रहे शत्रुध्न को प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या में शामिल आरोपी पत्नी राखी, प्रेमी धर्मेंद्र और प्रेमी के भाई अंकित को जेल भेज दिया था। जबकि हत्या में शामिल दोस्त पूर्वीदीन खेड़ा पारा निवासी रंजीत विश्ववकर्मा फरार हो गया था। पुलिस ने घटना में शामिल रंजीत को शुक्रवार रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List