January 5, 2025 9:03 pm

सर्दी और कोहरे का कहर, क्लास 1 से 8 तक के स्कूल 11 जनवरी तक रहेंगे बंद, जिलाधिकारी ने दिया आदेश

abhinavprabhatnews

लखनऊ। राजधानी सहित पुरे उत्तर प्रदेश में हो रही कड़ाके की ठंड से बच्चों को हो रही परेशानी को देखते हुए जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार के आदेश पर कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में 11 जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी है। तेज सर्दी के कारण बच्चों को स्कूल जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था।

कोहरे और शीतलहर को देखते हुए इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया। यह आदेश जिले के सभी परिषदीय, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई, और मदरसा बोर्ड के अंतर्गत आने वाले स्कूलों पर लागू होगा।

लगातार बढ़ रही ठंड से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। बाहर निकलने पर सर्द हवाएं झकझोर कर रख दे रही हैं। बाजारों में रौनक कम हो गई है और लोग अलाव जलाकर खुद को गर्म रखने की कोशिश कर रहे हैं।

3
Default choosing

Did you like our plugin?