लखनऊ। (संवाददाता) दुबग्गा क्षेत्र में सीते विहार कॉलोनी में वाले एक युवक ने गर्दन पर गोली मार कर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था। गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी घर पहुंचे तो युवक खून से लथपथ फर्श पर पड़ा था। पड़ोसियों ने सूचना परिजनों और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के भाई धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि हम लोग रहीमाबाद कोतवाली के मवई कला गांव के रहने वाले हैं। बीते 20 साल से दुबग्गा के सीते विहार कॉलोनी में रहते हैं। छोटा भाई शैलेंद्र उर्फ गोलू (27) घर पर अकेला था। पिता के लाइसेंसी गन से गोलू गर्दन पर गन सटा कर गोली मार कर आत्महत्या कर ली।
धर्मेंद्र ने बताया कि पिता सोहन ड्यूटी से घर लौटे थे। कुछ देर रुकने के बाद किसी काम से बाहर चले गए। मां सुनीता मामा के घर गई थीं। धर्मेंद्र और बड़ा भाई जितेंद्र भी घर पर नहीं थे। इस दौरान भाई ने घटना को अंजाम दिया।पिता ने बताया कि शैलेंद्र की अभी शादी नहीं हुई थी। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।