December 23, 2024 9:31 am

काकोरी शहीद दिवस की 98वीं वर्षगांठ पर बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज काकोरी में सभी बोर्ड के विद्यालयों के विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन

लखनऊ। काकोरी शहीद दिवस की 98वीं वर्षगांठ पर जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज काकोरी में 17 दिसंबर 2024 को लखनऊ के सभी बोर्ड के विद्यालयों के विद्यालय स्तर पर प्रथम द्वितीय चयनित छात्रों के मध्य जिला स्तरीय भाषण ,निबंध, स्लोगन, रंगोली, चित्रकला तथा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

जिसमें कुल मिलाकर 134 छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। सभी प्रतियोगिताओं में 35 विजेता छात्र-छात्राओं को जिला विद्यालय निरीक्षक श्री राकेश कुमार ,कार्यक्रम संयोजक तथा बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज काकोरी के प्रधानाचार्य डॉ राजकुमार सिंह , कार्यक्रम की नोडल श्रीमती कुमुद चौधरी व विद्यालय में कार्यक्रम के नोडल श्री अमित कुमार ने बहुत-बहुत बधाई दी । इन सभी विजेता छात्र-छात्राओं को 19 दिसंबर को शहीद स्मारक बाजनगर में आयोजित कार्यक्रम में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम में सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान पर विजेता रहे छात्र-छात्राओं का विवरण इस प्रकार है।

भाषण प्रतियोगिता जूनियर वर्ग –

अक्षय शुक्ला बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज काकोरी, प्राजय श्रीवास्तव राजकुमार इंटर कॉलेज आलमबाग ,फातिमा अकरम ऑलमाइटी मोंटसरी स्कूल काकोरी क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे।

भाषण प्रतियोगिता सीनियर वर्ग –

अवनीश सैनी बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज काकोरी, निदा कस्तूरबा कन्या इंटर कॉलेज सहादतगंज ,बरीरा खातून काकोरी कन्या इंटर कॉलेज प्रथम ,द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे।

निबंध प्रतियोगिता जूनियर वर्ग-

आराध्या शुक्ला यूनिक कान्वेंट स्कूल काकोरी, कशिश खान पी एम श्री बेसिक विद्यालय काकोरी तथा रतनलाल गौतम पी एम डी पब्लिक स्कूल काकोरी प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे।

निबंध प्रतियोगिता सीनियर वर्ग –

तेजस्वी कुमार बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज काकोरी, वर्तिका रावत राजकीय हाई स्कूल अमेठिया सलेमपुर तथा बवित सिंह राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज लखनऊ प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।

स्लोगन प्रतियोगिता जूनियर वर्ग-

जानवी रावत सेंट फ्रांसिस स्कूल काकोरी, शिवानी रावत उच्च प्राथमिक स्कूल हलवापुर ,मोहम्मद आदिल सेंट विलाज हाई स्कूल काकोरी प्रथम ,द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे।

स्लोगन प्रतियोगिता सीनियर वर्ग –

आराधना निषाद बालिका इंटर कॉलेज मोती नगर ,अरुण पाल बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज काकोरी, प्रशांत त्रिवेदी सेंट फ्रांसिस स्कूल काकोरी प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे।

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता जूनियर वर्ग-

लाइवा हारून पी एम श्री बेसिक विद्यालय खुशहालगंज ,अनिरुद्ध सिंह सेंट फ्रांसिस स्कूल दुर्गागंज, निधि मौर्या सेंट फ्रांसिस स्कूल दुर्गागंज प्रथम, द्वितीय ,तृतीय स्थान पर रहे।

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सीनियर वर्ग –

अनुष्का त्रिवेदी सेंट फ्रांसिस स्कूल दुर्गागंज, प्रथम तथा दीपाली द्विवेदी सेंट फ्रांसिस स्कूल दुर्गागंज द्वितीय स्थान पर रहे।

रंगोली प्रतियोगिता जूनियर वर्ग –

सोहनी उच्च प्राथमिक विद्यालय हलवापुर काकोरी, आयुषी उच्च प्राथमिक विद्यालय हलवापुर काकोरी तथा अतुल कुमार बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज काकोरी प्रथम, द्वितीय ,तृतीय स्थान पर रहे।

रंगोली प्रतियोगिता सीनियर वर्ग –

राम नायक राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज काकोरी, शिवा चौरसिया बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज काकोरी तथा दीपांशु पाल राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज काकोरी प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे

चित्रकला प्रतियोगिता जूनियर वर्ग –

अलिजा सिद्दीकी कस्तूरबा कन्या इंटर कॉलेज सहादतगंज, आफरीन बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज मोती नगर ,आफरीन पुत्री श्री इसरार अली उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रथम ,द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे

चित्रकला प्रतियोगिता सीनियर वर्ग –

विशेष कुमार बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज काकोरी ,अंश बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज काकोरी, दीपेंद्र कुमार राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List