December 23, 2024 10:54 pm

71वें सहकारी सप्ताह का शुभारम्भ

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेंसी) लखनऊ। उ0प्र0 कोआपरेटिव यूनियन लि. (पीसीयू) एवं इण्डियन कोआपरेटिव फारमर्स फर्टिलाइजर्स कोआपरेटिव लि0 (इफको) के संयुक्त तत्वाधान में ‘‘71वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह-2024’’ के अवसर पर ‘‘सहकारिता मंत्रालय की नई पहल के माध्यम से सहकारी आन्दोलन को सशक्त बनाना’’ विषयक विचार गोष्ठी का आयोजन आज सहकारिता भवन के चौधरी चरण सिंह सभागार में किया गया। सहकारी सप्ताह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री (स्व0प्र0) जेपीएस राठौर ने दीप प्रज्ज्वलित किया। इस अवसर पर श्री राठौर ने ‘‘सहकारिता’’ हिन्दी मासिक पत्रिका के विशेषांक का विमोचन एवं पीसीयू की वेबसाइट को लांच भी किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये माननीय सहकारिता मंत्री ने कहा कि मुझे बहुत हर्ष हो रहा है कि वर्ष 2021 में भारत सरकार द्वारा भारत के सहकारिता आन्दोलन के मििपबपमदबल – मििपबंबल के दृष्टिगत केन्द्रीय स्तर पर 06 जुलाई, 2021 को सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार का गठन किया गया। नव गठित सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अपनी संकल्प यात्रा ‘‘सहकार से समृद्धि’’ के अपेपवद – उपेेपवद के अन्तर्गत कतिपय नवोन्मेषी पहल, भारत सरकार द्वारा की गई, जिसका उद्देश्य प्राथमिक सहकारी कृषि ऋण समितियों को शीर्ष स्तर की सहकारी संस्था के रूप में विकसित करना, जिसके क्रम में सर्वप्रथम पैक्स के लिए आदर्श उपविधियाँ निर्गत की गई हैं, जिसके द्वारा पैक्स को बहुआयामी एवं बहुउद्देशीय स्वरूप का गठन एवं संचालित व्यवसाय का विविधीकरण के साथ-साथ पैक्स स्तर में कुशल प्रशासन के लिए विधिक एवं प्रशासनिक सुधार हुआ है।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि इसी कड़ी में सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कुछ नई पहल और की गयी हैं जैसे- पैक्स कम्प्यूटराइजेशन, नेशनल कोआपरेटिव डाटाबेस, प्रत्येक पंचायतध्गाँव में बहुउद्देशीय पैक्स, डेयरी, मत्स्य सहकारी समितियों की स्थापना, विश्व की सबसे बड़ी अन्न भण्डारण योजना,पी0एम0 जन औषधि केन्द्र के रूप में पैक्स, पैक्स द्वारा ग्रामीण पाइप जलापूर्ति, निर्यात के लिए राष्ट्रीय स्तर की नई बहु-राज्यीय सहकारी समिति, प्रमाणित बीजों के लिए राष्ट्रीय स्तर की नई बहु-राज्यीय सहकारी समिति, पैक्स के द्वारा नए किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) का गठन, ई-सेवाओं की बेहतर पहुंच के लिए कॉमन सेवा केन्द्र के रूप में पैक्स, बैंक में कम्प्यूटराइजेशन, ए0आर0डी0बी0(एलडीबी) कम्प्यूटराइजेशन, आयुक्त एवं निबन्धक कार्यालय एवं सम्बन्धित जनपदीय कार्यालय का कम्प्यूटराइजेशन, एन.सी.सी.एफ. एवं नैफेड पोर्टल पर पैक्स के पंजीकरण आदि।

श्री राठौर ने कहा कि ‘‘सहकार से समृद्धि’’ को साकार करने के लिए उत्तर प्रदेश के हमारे सभी विभागीय अधिकारीध्कर्मचारी पूरी तन्मयता के साथ लगे हुए हैं, उनकी मेहनत का परिणाम है कि चाहे, सीएसी, जनऔषधि केन्द्र व पैक्स कम्प्यूटराइजेशन में आज राष्ट्रीय स्तर पर सहकारिता विभाग, उ0प्र0 की अग्रणी भूमिका है, जिसमें से सीएससी संचालन में राष्ट्रीय स्तर पर उ0प्र0 सहकारिता विभाग प्रथम स्थान पर है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बी0एन0 सिंह, आयुक्त एवं निबन्धक, सहकारिता, उ0प्र0 ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। सीजीएम नाबार्ड, पंकज कुमार ने सभी सहकारी बन्धुओं को अपने विचारों से अवगत कराया गया। उनके द्वारा प्रदेश के किसानों की आय को दोगुना करने हेतु सहकारिता मंत्रालय द्वारा शुरू की गई अभिनव नवाचारों के महत्व पर प्रकाश डाला गया।उ0प्र0 कोआपरेटिव यूनियन लि0 (पीसीयू) के प्रबन्ध निदेशक श्री श्रीकान्त गोस्वामी ने कार्यक्रम में आये हुये मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों स्वागत एवं अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किय। उन्होंने बताया कि पी0सी0यू0 द्वारा ‘‘सहकारिता मंत्रालय की अभिनव पहल के अंतर्गत प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र व कॉमन सर्विस सेन्टर खोले गये हैं जिससे समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को सहकारिता के माध्यम से आर्थिक और सामाजिक विकास के अवसर प्रदान हो रहे हैं।

श्री गोस्वामी ने कहा कि पीसीयू व प्रदेश की अन्य सहकारी समितियाँ सहकारिता मंत्रालय द्वारा शुरू की गई नई पहलों का अनुसरण कर रही हैं जिससे हमें विश्वास है कि इन पहलों के माध्यम से प्रदेश का सहकारी आन्दोलन और भी सशक्त व मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष सहकारी सप्ताह का विषय ‘‘विकसित भारत के निर्माण में सहकारिताओं की भूमिका’’ है। 14 से 20 नवम्बर तक पूरे सप्ताह प्रदेश की शीर्ष संस्थाओं द्वारा प्रत्येक दिवस अलग-अलग विषयों पर विचार गोष्ठियों का आयोजन किया जायेगा जिससे सहकारिता आन्दोलन और अधिक लोकप्रिय एवं जनोपयोगी हो सकेगा।

डा0 आर0के0 नायक उप महाप्रबन्धक, इफको ने किसानों व सहकारी बन्धुओं को नैनो यूरिया व नैनो डीएपी उर्वरक की प्रयोग विधि व उससे होने वाले लाभ के विषय में विस्तृत रूप से परिचित कराया। उन्होंने कहा इफको द्वारा 190 ड्रोन किसानों को निःशुल्क दिये गये जिसके द्वारा इन उर्वरकों को फसलों पर अच्छे ढंग से छिड़काव किया जा सकेगा। किसानों को बाजार दर से 100 रूपये कम पर स्प्रेइंग करायी जाती है। उ0प्र0 राज्य में इफको ने 20 क्लस्टर गांव चयनित किये हैं जहाँ दो-दो हजार एकड़ पर 25 प्रतिशत अनुदान मार्जिन से नैनो उर्वरकों का छिड़काव कराया जा रहा है तथा प्रधानमंत्री के 100 दिन कार्यक्रम का हिस्सा भी है।

आर.के. कुलश्रेष्ठ, प्रबन्ध निदेशक यूपीसीबी ने अपने सम्बोधन में सहकारिता मंत्रालय की नई पहलों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि ये पहलें सहकारिता आन्दोलन को सशक्त बनाने में मील का पत्थर साबित होंगी।

कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से किसान एकत्रित हुए जिनमें से राजधानी लखनऊ विकास खण्ड मोहनलाल गंज, ग्राम तमौरिया से आये हुये एक किसान राम शंकर पुत्र महिपाल ने आज सहकारी समारोह में गोष्ठी के दौरान माननीय सहकारिता मंत्री जी से दोनों उर्वरक नैनो डी.ए.पी. एवं नैनो यूरिया के छिड़काव के लिए इफको द्वारा संचालित एक ड्रोन की मांग की जिससे मंत्री ने इफको से तुरन्त एक ड्रोन दिला दिया, जिससे किसान गद्गद हो गये। इस कृत्य से प्रदेश के किसानों में एक नया सन्देश गया है। मंत्री से आशान्वित हुए कि जो भी मंत्री से डिमाण्ड की जायेगी वो पूर्ण होगी।

कार्यक्रम का समापन पीसीयू के सभापति सुरेश गंगवार ने गोष्ठी में आये हुये मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों, सहकारी बन्धुओं, किसानों, मीडियाकर्मियों एवं समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये किया।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List