December 23, 2024 10:53 pm

विश्वविद्यालय गेट से सामने छात्रों का उग्र प्रदर्शन

लखनऊ। प्रयागराज में यूपीपीएससी के परीक्षाओं को लेकर विरोध प्रदर्शन की लहर अब लखनऊ तक पहुँच चुकी है। गुरुवार को लखनऊ विश्वविद्यालय गेट नम्बर-1 के सामने और परिवर्तन चौक के पास स्टूडेंट्स ने जमकर हंगामा किया। उनकी पुलिस से झड़प हो गई।

समाजवादी छात्र सभा से जुड़े स्टूडेंट्स ने पीसीएस प्री 2024 और आरओ /एआरओ 2023 प्री परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित छात्रों ने उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग यूपीपीएससी के अध्यक्ष का पुतला जलाया।

आयोग के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस और स्टूडेंट आमने-सामने हो गए। काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। इसके बाद पुलिस ने स्टूडेंट्स को हिरासत में लेकर ईको गार्डन ले गई।

इस विरोध को देखते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट नंबर 1 पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं में लगातार गड़बड़ियाँ हो रही हैं, जिससे परीक्षार्थियों का भविष्य संकट में है।

ये भी पढ़ें

बाल दिवस के अवसर पर राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बाल मेले का किया गया आयोजन

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List