संवाददाता सऊद
मलिहाबाद,लखनऊ। ग्राम पंचायत बहेरिया ब्लॉक भरावन तहसील संडीला जिला हरदोई में बाल दिवस के शुभ अवसर पर राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बाल मेले का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानाचार्या राजेश्वरी एवं शिक्षक शिक्षिकाएं प्रिया मिश्रा,नीलम यादव,मीरा एवं मो० आरिफ ने बच्चों को टीका लगाकर स्वागत किया तथा उसके बाद केक कटवा कर जलपान कराया।
इसके बाद बच्चों के द्वारा खानपान से संबंधित चीजों का स्टाल लगाया गया और विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे मेहंदी,रंगोली,कविता पाठ एवं खेल का आयोजन का कराया गया, जिसमें से सभी बच्चों ने अत्यंत हर्ष और उल्लास के साथ प्रतिभाग किया। बाल मेला एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के द्वारा बच्चों में कौशल विकास के लिए प्रेरित किया गया।