न्यूज ऑफ इंडिया (एजेंसी) लखनऊ। प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में महिला कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष योजना के अंतर्गत 50 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं। मंजूर की गई धनराशि निदेशक, महिला कल्याण विभाग के निवर्तन पर रखी गई है। इस संबंध में जारी शासनादेश की प्रति निदेशक, महिला कल्याण विभाग को प्रेषित कर दी गई है।
जारी शसनादेश के अनुसार मंजूर की गई धनराशि का आहरण एवं व्यय आवश्यकता अनुसार एवं नियमानुसार किया जायेगा। निदेशक, महिला कल्याण द्वारा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि इस योजना के अंतर्गत मंजूर की गई धनराशि की द्विरावृत्ति ना हो। इस धनराशि का व्यय केवल इसी योजना पर ही किया जायेगा तथा योजना हेतु समय-समय पर भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा निर्गत सुसंगत शासनादेशों, मानकों, दिशा-निर्देशों, गाइडलाइन्स तथा सुसंगत वित्तीय नियमों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। किसी भी दशा में मंजूर की धनराशि से अधिक का व्यय नहीं किया जायेगा।