December 24, 2024 4:56 am

रामसिंह यादव को बनाया गया राष्ट्रीय अधिवक्ता सभा का राष्ट्रीय सचिव

मलिहाबाद, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद छेत्र में समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव रामसिंह यादव को मनोनीत किया गया है। उनके मनोनयन से अधिवक्ताओं ने उन्हें एक दूसरे को मिठाई खिला उनका स्वागत किया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति एवम अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कन्हैया पाल की सहमति से समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने मलिहाबाद के कर्मठ एवं समर्पित कार्यकर्ता रामसिंह यादव एडवोकेट को राष्ट्रीय सचिव की ज़िम्मेदारी सौपी हैं।

रामसिंह यादव एडवोकेट ने अपने समर्थकों के साथ जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को फूल माला पहनाकर ,दिल से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि नेतृत्व ने मुझे जो ज़िम्मेदारी दी है मैं उस ज़िम्मेदारी को बखूबी ईमानदारी मेहनत व लगन से निभाने का काम करूंगा। आगामी विधानसभा 2027 के चुनाव में समाजवादी अधिवक्ता सभा के माध्यम से पार्टी को मजबूती दिलाने का काम करेंगे।

विधानसभा प्रत्याशियों को पीडीए फार्मूले के तहत इंडिया गठबंधन को मजबूत करते हुए प्रचण्ड बहुमत एवम ऐतिहासिक जीत दिलाकर विधानसभा में पहुचाने के साथ साथ इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने का काम करेंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव (प्रत्याशी बार कौंसिल उत्तर प्रदेश )संदीप यादव एडवोकेट,राष्ट्रीय महासचिव आदेश यादव एडवोकेट, राष्ट्रीय सचिव उमेश पाल एडवोकेट, आदित्य नारायण दिवेदी एडवोकेट, देवेंद्र यादव,कपिल यादव,रिलेश यादव,मोहम्मद साकिब, नमन प्रताप सिंह ,संदीप कुमार गौतम,संजीत सिंह,आदि तमाम अधिवक्ता मौजूद थे।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List