निखिल मिश्रा – मलिहाबाद
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ में पंडित नन्द किशोर द्विवेदी दिव्य सेवा आश्रम की ओर से शुक्रवार को कुड़ियाघाट घंटाघर पर सामूहिक रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने भाग लिया। भक्तों ने पूजन कर अपनी अपनी मन्नते मांगी। परिवार में आकस्मिक निधन या दुर्घटना होना, बीमारी होना और लंबे समय तक चलना, परिवार में विकलांग बच्चे का जन्म होना, जातको द्वारा पूर्वजो को सम्मान न मिलना, प्रत्येक कार्य में रुकावटों का सामना करना , गर्भ धारण न होना, बुरी आदतों से ग्रसित, परिवार में बिना बात झगड़ा होना, कालसर्प दोष, पितृ दोष, रोग ग्रसित आदि समस्याओं से मुक्ति पाने हेतु यह कार्यक्रम किया गया। इच्छुक भक्तों ने सैकड़ों की संख्या में भाग लेने के लिए नाम दर्ज कराया। इस मौके पर आचार्य कृपाशंकर द्विवेदी, पं. ओमनारायण मिश्रा, पं. हरिशंकर द्विवेदी, विशाल मिश्रा, विकाश द्विवेदी, अनुराग बाजपेई समेत सहयोगी आनंद तिवारी, अखिलेश तिवारी, हिमांशु मिश्रा, अमन द्विवेदी, प्रभात तिवारी , निखिल मिश्रा, आदर्श मिश्रा आदि लोग शामिल रहे।