मदन सिंह
रहीमाबाद/लखनऊ: राजधानी क्षेत्र के रहीमाबाद में सस्पन फीडर के अंतर्गत आने वाले गांव की 8 घंटे बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति S.S.O मनीष कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि
सब स्टेशन- विद्युत उपकेंद्र रहीमाबाद सस्पन फीडर के 11 केवी लाईन में आ रही पेड़ो की डालो की कटाई छटाई और 11 केवी पोल लगाने के कार्य के चलते दिनांक:- 13/07/2024 आज शनिवार को सस्पन फीडर 11 केवी पर आ रही डालो की कटाई छटाई के कार्य के चलाते विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
साथ ही साथ 11 केवी लाईन पर जर्जर पोल भी हटाए जायेंगे और नए पोल लगाए जायेंगे जिससे बारिश के समय पर सप्लाई सुचारू रूप से चलती रहे डालो की कटाई के उपरान्त इन क्षेत्रों की बिजली रहेगी गुल सस्पन, उमरवाल, रहटा रुसैना, कैथुलिया आदि सभी एरिया बंद रहेगा अतः इन क्षेत्रों में सुबह 09:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।देशहित में बिजली बचाएं,अनावश्यक विद्युत उपकरणों को ना चलाऐंlअवर अभियंताविद्युत उपकेंद्र रहीमाबाद