December 25, 2024 11:43 am

राजकीय आईटीआई के कैम्पस ड्राइव में हुआ 170 युवाओं का चयन

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी) लखनऊ। राजकीय आई0टी0आई0, अलीगंज, लखनऊ टाटा मोटर्स लि0, लखनऊ हेतु कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन राज कुमार यादव, प्रधानाचार्य द्वारा किया गया।एम0 ए0 खाँ ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर ने बताया कि टाटा मोटर्स लि0, लखनऊ के कैम्पस ड्राइव में 170 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के आधार पर अप्रेन्टिसशिप एवं अस्थाई कामगार के पद पर चयन किया गया। जिनको रूपये 12,945 से 13,915 प्रतिमाह के वेतन एवं अन्य सुविधाएं जैसे फ्री कैन्टीन एवं फ्री ट्रांसपोर्ट की सुविधा के साथ जॉब के आफर दिये गये।

3
Default choosing

Did you like our plugin?