December 23, 2024 6:38 pm

बस चलाती इस महिला की कहानी बेहद ही दिलचस्प है।दरअसल, बुलंदशहर में यूपी रोडवेज की इस बस में यह महिला ड्राइवर है। वहीं पति बस में कंडक्टर हैं। बस चलाने वाली महिला का नाम वेद कुमारी है, जो कभी पुलिस में भर्ती होना चाहती थी। ख़ैर इनका यह सपना सपना ही रह गया।आज ये संविदा पर यूपी रोडवेज की बस चला रही हैं लेकिन इनकी सरकार से मांग परमानेंट करने की है। सूत्र

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List