लखनऊ। राजधानी में मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। जिसमें सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर डॉ निशांत निर्माण जिला सर्विलांस अधिकारी ,डॉ.रितु श्रीवास्तव जिला मलेरिया अधिकारी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टूडियागंज की टीम द्वारा ठाकुरगंज के करीमनगर क्षेत्र का भ्रमण किया गया। वहीं टीम द्वारा 103 घरों का सर्वे किया गया। 52 लोगों का ब्लड स्लाइड एवं आर डीटी की जांच की गई सभी नेगेटिव पाए गए । क्षेत्रीय जनता को डेंगू एवं मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए क्या करें, क्या ना करें संबंधित स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गई।
भारतीय चेतना के ‘मन’ नायक ‘अटल’–राकेश त्रिपाठी
abhinavprabhatnews
बुजुर्ग किसान को सी एच सी के डॉक्टरों ने फटकार लगाकर, अस्पताल से निकाला
abhinavprabhatnews