January 8, 2025 9:40 pm

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में मऊ के पत्रकारों ने 9 सूत्रीय ज्ञापन सौंप कर की पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग

मऊ। मऊ जनपद के पत्रकारों ने बीजापुर, छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में नगर मजिस्ट्रेट को 9 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान राष्ट्रीय पत्रकार सेवा संघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र भारद्वाज ने कहा कि पत्रकारों पर हो रहे अन्याय को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग करते हुए कहा कि मृतक पत्रकार के परिवार को ₹5 करोड़ का मुआवजा दिया जाए, परिवार के किसी सदस्य को नौकरी दी जाए और उनकी सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए।

जिला महामंत्री अभिषेक सिंह ने फर्जी मुकदमों के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई और कहा कि पत्रकारों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने से पहले उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।

राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रईस अहमद ने पत्रकारों की कार्य सुविधाओं की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि सरकारी कार्यक्रमों की कवरेज के लिए सरकार को पत्रकारों को न्यूनतम भत्ता देना चाहिए। इससे कवरेज के दौरान पत्रकारों को सहूलियत मिलेगी।

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मोहम्मद इमरान, मोहम्मद रेहान, सुशील सिंह, नागेंद्र, विवेक चौहान, अमित सिंह चौहान, और मोहम्मद अफ़ज़ाल समेत अन्य कई पत्रकार उपस्थित रहे।

पत्रकारों ने एकजुटता दिखाते हुए कहा कि मुकेश चंद्राकर की हत्या जैसे घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।

3
Default choosing

Did you like our plugin?