न्यूज ऑफ़ इंडिया (एजेंसी) लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कल 02 मार्च, 2024 को लोक भवन सभागार, लखनऊ में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) तथा ई-वेइंग स्केल युक्त ई-पॉस मशीनों के लोकार्पण का कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रदेश के अन्य जनपदों में भी जनपद मुख्यालय के निकटस्थ नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) को कार्यक्रम स्थल के रूप में चिन्हित करते हुए लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस सम्बन्ध में प्रदेश के खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू ने आवश्यक आदेश जारी कर दिए हैं, जिसमें कहा गया है कि जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा राशन कार्डधारकों को भी आमंत्रित किया जाएगा। इस तथ्य का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि आमंत्रित लाभार्थियों में समाज के सभी वर्ग का प्रतिनिधित्व रहे।