December 25, 2024 11:52 am

श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल के पेराई सत्र का हुआ विधवत शुभारम्भ

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेंसी ) बहराइच। श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल्स नानपारा बहराइच के पेराई सत्र 2023-24 का विधवत पूजा अर्चना व विधि विधान के साथ जिला अधिकारी मोनिका रानी ने पुलिस अधीक्षक बहराइच प्रशांत वर्मा व अन्य अतिथियों के साथ शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में उप जिला अधिकारी नानपारा अजित परेश, जिला गन्ना अधिकरी आनंद कुमार शुक्ला, जिला आबकारी अधिकारी सुधांशु सिंह, चीनी मिल के प्रधान प्रबन्धक, यमुनाधर चौहान, मुख्य गन्ना अधिकारी गौरव द्विवेदी व चीनी मिल के अन्य अधिकारी सहित चीनी मिल संचालक मंडल के सदस्य जन प्रतिनिधि, गन्ना किसान तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे। मुख्य अतिथि जिला अधिकारी द्वारा बैलगाड़ी काँटें पर ग्राम गौरा धनौली के गन्ना किसान हरजीत सिंह पुत्र ब्रम्हा सिंह एवं ट्राली काँटें पर ग्राम खुदाद भारी के गन्ना किसान रामसुख पुत्र सुख मंगल को फूल-माला पहनाकर अंगवस्त्रम् के साथ शगुन भेट किया गया तथा गन्ने से लदी बैलगाडी के बैलों को फूल-माला पहनाकर गुड़ खिलाया गया।शुभारम्भ अवसर पर अधिकारियों एवं जन-प्रतिनिधियों के प्रतिनिधि, डायरेक्टर, समिति के पूर्व पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय गन्ना किसानों की उपस्थिति में सकुशल विधि पूर्वक डोगा पूजा-अर्चन एवं हवन पूजन कार्यकम सम्पन्न कराया गया।

3
Default choosing

Did you like our plugin?