मदन सिंह
अयोध्या : केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का अयोध्या आगमन हुआ । इस अवसर पर उन्होंने राम लला का दर्शन किया । इस दौरान उन्होंने कहा था वन नेशन वन इलेक्शन और वक्फ अमेंडमेंट बिल दोनों बिल जेपीसी के पास है और रिपोर्ट आने के बाद सदन में रखा जाएगा । केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि कुछ बिल ऐसे होते हैं जो रेगुलर पार्लियामेंट्री स्टीयरिंग कमेटी के पास जाते हैं लेकिन सदन में इन दोनों बिलों के लिए जेपीसी की मांग की गई थी,दोनों जेपीसी के हवाले कर दिया गया है । उन्होंने कहा कि जिस तरह से 2024 में सदन में बिल पेश किए गए वैसे ही 2025 में भी बिल पेश किए जाएंगे । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है उनके तीसरे कार्यकाल में तीन गुना ज्यादा काम होगा, जो बिल जरूरी होंगे उनको सदन में पेश किया जाएगा ।
अयोध्या को लेकर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि अयोध्या धीरे-धीरे आध्यात्मिक केंद्र के रूप में विकसित हो रही है और यह बहुत ही शुभ संकेत है, लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन अयोध्या पहुंच रहे हैं यह एक सांस्कृतिक चेतना है, यह… सूत्र