मलिहाबाद लखनऊ। राजधानी लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र में आज मंगलवार को देर शाम को खडौह गन हाउस के निकट एक खेत में कुएं में आयु लगभग 30 वर्ष युवक का शव पड़ा मिला। मिली जानकारी के अनुसार खेत के किसान शंकर अपने खेत गया था। कुएं पर बीड़ी पीते समय उसे आशंका हुई इसमें कुछ मेंढक की तरह आवाज आई उसने देखा कि इसमें किसी युवक का शव दिखाई दे रहा है।
इसके बाद इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी प्रधान ने पुलिस को सूचना पर पहुंची रहीमाबाद थाना प्रभारी अनुभव सिंह वह हमराही करण सिंह एवं कांस्टेबल के साथ मौके पर पहुंच कर कुएं से शव रस्सी में बांधकर बाहर निकाला गया। शरीर में हाफ पैंट पहनते हुए था गोल चेहरा है दाहिने हाथ पर प्रेम नाम का लिखा हुआ है, और कोई शरीर पर चोट के निशान नहीं दिखाई दिए, ग्रामीण एवं राहगीरों से अज्ञात शव का काफी पहचान करने के प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो पाई है।
रहीमाबाद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर ग्रामीण एवं ग्राम प्रधान की मदद से पंचनामा भराकर लखनऊ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।