December 23, 2024 8:39 am

व्यावसायिक निर्माण, हजरतगंज में मेट्रो स्टेशन के नीचे 02 रेस्त्रां सील

मदन सिंह

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-1 एवं जोन-6 की टीम ने की कार्यवाही

हजरतगंज में 02 दुकानें सील
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को प्रवर्तन जोन-6 के जोनल अधिकारी शशिभूषण पाठक ने बताया कि हजरतगंज में के0डी0 सिंह बाबू मेट्रो स्टेशन के नीचे अवैध रूप से निर्मित 02 दुकानों में मो0 अब्दुल द्वारा रोमिनस पिज्जा व तरूणप्रीत सिंह द्वारा रेस़्त्रां संचालित किया जा रहा था। इसमें भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा आपत्ति जताते हुए कार्यवाही के सम्बंध में प्राधिकरण को पत्र प्रेषित किया गया था। जांच में पाया गया कि दोनों दुकानों का निर्माण प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना कराया गया है। जिस पर विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। इसके अनुपालन में सोमवार को प्रवर्तन टीम द्वारा दोनों प्रतिष्ठानों को सील कर दिया गया।

 

3
Default choosing

Did you like our plugin?