मलिहाबाद लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में आज शनिवार को बेसिक शिक्षा परिषद् मलिहाबाद की न्याय पंचायत ज़िंदौर की खेल कूद प्रतियोगिता बेसिक विद्यालय दौलतपुर के खेल मैदान में आयोजित की गयी। प्रतियोगिता का शुभारम्भ शिक्षक संघ मलिहाबाद के मंत्री फहीम बेग ने किया। प्राथमिक विद्यालय बाकीनगर कबड्डी एवं खो खो बालिका वर्ग ने प्राथमिक स्तर, कबड्डी एवं खो खो बालक वर्ग में बेसिक स्कूल दौलतपुर विजेता बनी।
जूनियर स्तर कबड्डी बालक वर्ग में पू.मा.वि. मवई कला तथा बालिका वर्ग कबड्डी में पू मा वि मनकौटी विजेता बनी । खोखो बालिका जूनियर स्तर में पू.मा.वि. मनकौटी ने बाजी मारी।को परास्त कर विजेता बना। बालक वर्ग 50 मीटर दौड़ में राज प्रा वि मवई कला ने तो 100 मीटर दौड़ में हारिश प्रा वि रहीमाबाद 2, 200मीटर मे अनेक प्रा वि गदियन खेड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वही बालिका वर्ग 50मीटर में अंशिका प्रा वि मवई कला 100 मीटर में रिया प्रा वि मवई कला 200 मीटर में प्रा वि मवई कला ने बाजी मारी। जूनियर स्तर बालक वर्ग में 100 मीटर में पू मा वि तिरगवां,200 मीटर आकाश पू मा वि तिरगवां 400 मीटर में सुरेन्द्र पू मा वि तिरगवां ने बाजी मारी ,बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ विजय लक्ष्मी पू मा वि मनकौटी 200 मीटर दौड़ में रागिनी तिरगवां ,400 मीटर दौड़ में मानसी मनकौटी विजेता बनी।
लंबी कूद में लालजी मवई कला,मानसी मनकौटी,गोला फेंक सुरेन्द्र तिरगवां,चक्का फेंक सुरेंद्र तिरगवां ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।प्रतियोगिता का संचालन फहीम बेग ने किया।
इस अवसर पर शिक्षिका अनीता, श्वेता कश्यप,ममता चतुर्वेदी,निरंजना कुमारी,रमेश चंद्र विजय प्रकाश, रेहान अली, सायब उर्फी ,ललित कुमार ,शमीम बेग,असद रज़ा मनोज कुमार राठौर, ललित कुमार एवं फहीम बेग सहित बहुत से शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में अनीता विजय प्रकाश रमेश चंद्र ,रेहान अली एवं सायब उर्फी शमीम बेग रहे।