मलिहाबाद लखनऊ। राजधानी लखनऊ के बृहस्पतिवार को थाना रहीमाबाद क्षेत्र में बाइक और ई रिक्शे की टक्कर में चार लोग घायल हो गए हैं। घायलों को राहगीरों की मदद से पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां दो को रेफर करने के बाद दो लोगों का उपचार कर छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने बताया कि बाइक सवार काफी तेज रफ्तार से आ रहा था तभी सामने से आ रहे ई रिक्शा में टक्कर हो गई। बाइक चालक हेलमेट नहीं पहने था इस वजह से उसके सर में चोट आई है।क्षेत्र के गहदों निकट सेखवापुर तिराहे के पास गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे माल के तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार की गहदो से माल की तरफ जा रहे ई रिक्शा में आमने-सामने टक्कर हो गई।
इस टक्कर में बाइक सवार सड़क पर गिरकर चोटिल हो गया। बाइक चालक के सिर पर गंभीर चोट आ गई क्योंकि वह हेलमेट नहीं लगाए था। वहीं ई रिक्शा में टक्कर इतनी जोरदार लगी कि उसमें बैठे भी तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस व राहगीरों की मदद से चारों घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माल इलाज के लिए भेजा गया जहां से दो लोगों को गंभीर अवस्था में ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि बाइक चालक श्यामबहादुर, ई रिक्शा सवार तालिम निवासी गहदो, राहुल और हरदोई के बलसरा निवासी रुद्रपाल घायल हुए हैं। इन घायलों में से बाइक चालक श्याम बहादुर और रूद्र पाल को डॉक्टर ने गंभीर हालत में इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।