January 7, 2025 11:59 pm

प्रदेश में अब तक 53.46 लाख मीट्रिक टन हुई धान की खरीद

न्यूज ऑफ़ इंडिया (एजेंसी) लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य दिलाने के उद्देश्य से खरीफ क्रय वर्ष 2023-24 में धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य कॉमन धान 2183 रूपये प्रति कुं० और धान ग्रेड-ए 2203 रूपये प्रति कुं० की निर्धारित दर से खरीद करते हुए अब तक 5346302.51 मीट्रिक टन धान किसानों से सीधे क्रय किया गया है। खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार इस योजना से अब तक लगभग 797086 किसानों को लाभान्वित करते हुए 11458.583 करोड़ रूपये का भुगतान उनके खातों में किया गया है।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List