December 23, 2024 8:44 am

निशांत रस्तोगी युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव निर्वाचित

न्यूज़ ऑफ इण्डिया (एजेंसी) प्रयागराज। हाल ही मे हुए युवा कांग्रेस उत्तर प्रदेश के संघठन चुनाव में निशांत रस्तोगी प्रदेश महासचिव निर्वाचित हुए हैं, निशांत इससे पहले युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष के पद पर कार्य कर रहे थें, बतौर शहर अध्यक्ष निशांत ने कई आंदोलन किए और कई बार जेल भी जाना पड़ा, बतौर शहर अध्यक्ष उनका कार्यकाल क्रांतिकारी रहा.निशांत हाई कोर्ट में अधिवक्ता भी है,और युवाओं में काफी लोकप्रिय है, युवाओं की आवाज हमेशा प्रमुखता से उठाते रहे हैं।

निशांत ने राजनीति की शुरुआत कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI से की थी और NSUI में जिले से लेकर प्रदेश तक कयी पदों पर रह चुके हैं। निशांत के प्रदेश महासचिव निर्वाचित होने पर शहर कांग्रेस और शहर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी काफी खुश हैं और लगातार फोन,मैसेज और सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दे रहे हैं।बधाई देने वालों में मुख्य रूप से टैक्सी यूनियन के उपाध्यक्ष रघुनाथ द्विवेदी जी,जावेद उर्फ जी, राहुल मिश्रा जी, माधवी राय ,उत्कर्ष पांडे, शुभम कुमार, हर्षित शरण, शिवम कुमार, अंकुर यादव, शिवम पांडेय सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

3
Default choosing

Did you like our plugin?