न्यूज ऑफ़ इंडिया ( एजेन्सी) लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा0 अरुण कुमार सक्सेना ने नए साल के आगमन के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी के लिए सुख-समृद्धि की मंगल कामना की है। उन्होंने कहा कि आने वाला नया वर्ष 2024 सभी के लिए खुशियों भरा हो।
आज यहां जारी एक शुभकामना संदेश में वन मंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व मे प्रदेश को समृद्धि एवं विकास के रास्ते पर ले जाने के प्रयासों मे नये वर्ष में और गति आयेगी। प्रदेश की प्रगति के लिए अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं, जिससे प्रदेश की जनता का जीवन स्तर निरन्तर बेहतर हो रहा है।
वन मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के विकास एवं जनकल्याणकारी कार्य के परिणामस्वरूप आज प्रदेश एक नई पहचान के साथ देश के विकास में अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रहा है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लगातार हो रहे वृक्षारोपण व वृक्ष संरक्षण के कार्यक्रमों से नए वर्ष में लोगों को स्वच्छ ऑक्सीजन व पर्यावरण के बीच रहने का अवसर प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश देश में सबसे स्वच्छ पर्यावरण वाला प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है । वन मंत्री ने आशा व्यक्त की उत्तर प्रदेश जल्द ही प्रदूषण मुक्त प्रदेश होगा ।
ये भी पढ़ें
उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया