December 29, 2024 2:58 am

बुन्देलखण्ड विकास निधि के अंतर्गत बांदा की 06 परियोजनाओं के क्रियान्वयन हेतु 1073 लाख रुपये अवमुक्त

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी) लखनऊ। प्रदेश सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में बुन्देलखण्ड विकास निधि के अन्तर्गत जनपद बांदा की 06 परियोजनाओं के क्रियान्वयन हेतु 1073 लाख रुपये अवमुक्त किये हैं। अवमुक्त की गयी धनराशि बांदा जनपद के मुख्य विकास अधिकारी के निवर्तन पर रखी गयी है।नियोजन विभाग ने इस संबंध में आवश्यक आदेश जारी कर दिये हैं। आदेशानुसार यह धनराशि केवल इसी परियोजना पर ही मानक विशिष्टियों के अनुरूप व्यय की जायेगी तथा इसका उपयोग अन्य किसी प्रयोजन के लिए नहीं किया जायेगा। इससे इतर व्यय वित्तीय अनियमितता होगी, जिसका सम्पूर्ण दायित्व मुख्य विकास अधिकारी का होगा। इस परियोजना पर होने वाले व्यय को स्वीकृत धनराशि तक ही सीमित रखा जायेगा, कार्य की विशिष्टियां, मानक गुणवत्ता की सम्पूर्ण जिम्मेदारी मुख्य विकास अधिकारी की होगी तथा वे यह भी सुनिश्चित करेंगे कि फण्डिंग की डुप्लीकेसी न हो तथा कार्य समय से पूरा हो।

3
Default choosing

Did you like our plugin?