December 26, 2024 12:05 pm

प्रदेश के राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेजों हेतु सज्जा/उपकरण और संयंत्र हेतु 50 लाख रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति

न्यूज ऑफ इंडिया ( एजेन्सी) लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेजों की सज्जा/उपकरण और संयंत्र हेतु 50 लाख रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है, जिसमें राजकीय नेशनल होम्योपैथिक कालेज लखनऊ के लिए 8 लाख 25 हजार, राजकीय के0जी0के0 होम्योपैथिक मेडिकल कालेज मुरादाबाद के लिए 6 लाख 89 रुपये, राजकीय लालबहादुर शास्त्री हौम्योपैथिक मेडिकल कालेज प्रयागराज हेतु 7 लाख 12 हजार, पं0 जवाहरलाल नेहरू राजकीय होम्योपैथिक कालेज कानपुर के लिए 7 लाख 22 हजार, राजकीय गाजीपुर होम्योपैथिक कालेज गाजीपुर हेतु 6 लाख 42 हजार, राजकीय वृजकिशोर होम्योपैथिक कालेज अयोध्या के लिए 7 लाख 10 हजार एवं राजकीय श्री दुर्गा जी होम्योपैथिक मेडिकल कालेज आजमगढ़ के लिए 7 लाख रुपये की स्वीकृति शामिल है।इस संबंध में आयुष अनुभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। जारी शासनादेश में यह निर्देश दिए गए हैं कि निदेशक होम्योपैथी यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रश्नगत वित्तीय स्वीकृति जिस कार्य/मद हेतु की जा रही है उसका उपयोग नियमानुसार उसी कार्य/मद हेतु किया जायेगा। स्वीकृत धनराशि को व्यय किये जाने में वित्त विभाग द्वारा समय-समय पर जारी एवं वर्तमान में प्रभावी मितव्ययिता संबंधी शासनादेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List