December 25, 2024 12:03 am

क्षेत्र पंचायतों द्वारा जरूर कराये जांय, मनरेगा के तहत विकास कार्य – केशव प्रसाद मौर्य

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी) लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग के उच्चाधिकारियों व मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि क्षेत्र पंचायतों द्वारा इम्प्लीमेंटिंग एजेन्सी के रूप महात्मा गाधी नरेगा योजनान्तर्गत विकास कार्य जरूर कराये जांय। इस संबंध में मनरेगा योजना के अन्तर्गत निर्धारित प्राविधानों तथा शासनादेशो का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित कराया जाए।

इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा समस्त जिलाधिकारियों/(जिला कार्यक्रम समन्वयक-मनरेगा) को मनरेगा योजना के अन्तर्गत क्षेत्र पंचायतों द्वारा कार्य कराये जाने हेतु प्रशासनिक, तकनीकी एवं वित्तीय स्वीकृति सक्षम स्तर से प्राप्त कर कार्य प्रारम्भ कराये जाने सम्बन्धी जिलों को भेजे गये पत्रों का हवाला देते हुए निर्देश दिए गए हैं कि इस सम्बन्ध में शासन द्वारा दिये गये स्पष्ट दिशा-निर्देशों का फील्ड स्तर पर अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित कराया जाए।

3
Default choosing

Did you like our plugin?