न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी) लखनऊ। आज यहां 61वाँ नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस का कार्यक्रम नागरिक सुरक्षा नियंत्रण केन्द्र पर मुकुल गोयल पुलिस महानिदेशक, नागरिक सुरक्षा उत्तर प्रदेश के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक द्वारा नागरिक सुरक्षा ध्वज का ध्वजोत्तोलन किया गया। इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा के वैतनिक पदाधिकारी व अवैतनिक स्वयंसेवक उपस्थित रहे। स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में 22 स्वयं सेवकों द्वारा रक्त दान किया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर स्वयं सेवकों को प्रशस्ति पत्र व मेडल का वितरण किया गया। स्थापना दिवस के परिपेक्ष्य में पूरे सप्ताह दिनांक 01-12-2023 से लगातार यातायात जागरूकता अभियान, अनाथालय में फल वितरण कार्यकम, चिकित्सा शिविर कार्यक्रम का आयोजन नागरिक सुरक्षा व आपदा प्रबन्धन मे नागरिक सुरक्षा की सहभागिता के विषय पर एवं क्षयरोग के नियंत्रण पर विचार गोष्ठी, डेगू से बचाव व एन्टी लार्वा का छिडकाव, वृक्षारोपण आदि कार्यकम आयोजित किए गये। यह जानकारी आज यहां श्रीमती अनिता प्रताप,उपनियंत्रक,नागरिक सुरक्षा, लखनऊ ने दी।