न्यूज़ ऑफ इंडिया ( एजेन्सी) लखनऊ। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह आज 01 दिसम्बर, 2023 से 03 दिसम्बर, 2023 तक फिरोजाबाद एवं मैनपुरी के भ्रमण पर रहेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पर्यटन मंत्री 01 दिसम्बर को अपराह्न 03 बजे लखनऊ से प्रस्थान कर सायं 06 बजे फिरोजाबाद पहुँचेगे और एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। जयवीर सिंह शनिवार को पूर्वाह्न 09 बजे से अपराह्न 01 बजे तक शिविर कार्यालय निकट रेलवे क्रासिंग, करहल रोड मैनपुरी में जन समस्याओं की सुनवाई करेंगे। इसके उपरान्त काशीराम आवास कालोनी नगला, कीरत वार्ड में अपने विधायक निधि से तैयार कराये गये सामुदायिक केन्द्र का लोकार्पण करेंगे। इसके उपरान्त कई मांगलिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पर्यटन मंत्री 03 दिसम्बर को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 01 बजे तक सिरसागंज, जिला फिरोजाबाद, कैन्ट कार्यालय में जन समस्याओं की सुनवाई करेंगे। इसके उपरान्त शाम को क्षत्रिय धर्मशाला सिरसागंज फिरोजाबाद में एक तिलक कार्यक्रम में शामिल होंगे और 04 दिसम्बर को दोपहर तक लखनऊ पहुँचेगे।
घरेलू विवाद में दो भाइयों में अपास चले लाठी डंडा
abhinavprabhatnews
द्वितीय वार्षिक विजई भव: खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन
abhinavprabhatnews