न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)लखनऊ। प्रदेश सरकार एवं उसके सहयोगी दलों के विधान मण्डल दल की बैठक में परिवर्तन किया गया है। अब यह बैठक 28 नवंबर, 2023 को प्रातः 09ः00 बजे लोक भवन आडिटोरियम आयोजित होगी।संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि यह बैठक 27 नवंबर, 2023 को आयोजित होनी थी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर उक्त बैठक में परिवर्तन करते हुए इसे अब 28 नवम्बर को प्रातः 09ः00 बजे कर दिया गया है। उन्होंने सरकार एवं सहयोगी दलों के विधानमण्डल सदस्यों से बैठक में समय से उपस्थित रहने हेतु अनुरोध किया है।
