न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी) लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 राजकीय नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एवं अस्पताल लखनऊ के वाह्य रोगी/अन्तः रोगी विभाग के सुदृढ़ीकरण एवं इण्टरलाकिंग तथा अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के कराये जाने हेतु 02 करोड़ 05 लाख 73 हजार रूपये की धनराशि की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है।इस सम्बंध में आयुष अनुभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। जारी शासनादेश में यह निर्देश दिये गये हैं कि परियोजना में प्रस्तावित की गयी मात्राओं/प्राविधानों/दरों के औचित्य की पूर्ण जिम्मेदारी निदेशक होम्यापैथिक एवं सम्बंधित प्राचार्य तथा कार्यदायी संस्था की होगी। वित्तीय स्वीकृति जिस कार्य/मद में की जा रही है, उसका उपयोग नियमानुसार उसी कार्य/मद हेतु किया जायेगा।