न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)लखनऊ। उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 व आई0सी0सी0एम0आर0टी0 के संयुक्त तत्वाधान में 70वाँ सहकारिता सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला में आज चौधरी चरण सिंह सहकारिता भवन (पी0सी0यू0) सभागार लखनऊ में ‘‘सहकारी समितियों हेतु इज ऑफ डूइंग बिजनेस (व्यवसाय करने में आसानी) एवं उभरते क्षेत्र’’ विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि विगत 6-7 वर्षो से सहकारी क्षेत्र में देश एवं प्रदेश में हो रहे बदलावों पर अपने विचार व्यक्त करते हुए केन्द्र सरकार की गम्भीरता एवं सहकारी क्षेत्र में हुई प्रगति एवं सम्भावनाओं का उल्लेख करते हुए सहकारिता को विशेष प्रबन्धन, सक्रियता, संवेदनशीलता एवं नये विस्तृत क्षेत्रों से जोड़कर बढ़ाये जाने पर विशेष बल देते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में सहकारी समितियों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। साथ ही साथ ऐसी समितियों को भी प्रोत्साहित करने हेतु सदन का ध्यान आकृष्ट किया जो अलग-अलग क्षेत्रों में महिलाओं, पिछड़ी जातियों, अनुसूचित जातियों एवं अन्य निर्बल वर्ग के लोगों के आर्थिक उत्थान में अच्छा कार्य कर रही हैं।श्री शाही ने कहा कि 01 सितम्बर, 2023 को बी-पैक्स सदस्यता महाअभियान को प्रारम्भ किया गया, जिसमें 30 लाख सदस्य बने। अभियान के दौरान संचित कुल अंश धन (शेयर कैपिटल) 69.24 करोड़ रुपये हुआ। सबसे ज्यादा सदस्यता ग्रहण कराने वाला जनपद शाहजहाँपुर रहा। उन्होंने कहा कि आने वाला समय सहकारिता का है। जैविक खेती, जल जीवन मिशन के कार्य व अन्य विविध कार्य सहकारिता के माध्यम से किए जाएंगे।
सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री जे0पी0एस0 राठौर द्वारा सर्वप्रथम विगत वर्षों से किये जा रहे सहकारिता सप्ताह के आयोजनों की एकरूपता को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष के आयोजनों को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में किये जाने के कारणों को रेंखाकित करते हुए सहकारिता को जन-जन तक पहुॅचाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने तथा सहकारिता में प्रबन्धकीय निपुणता लाने हेतु कार्य किये जाने की अपनी मंशा से अवगत कराया। साथ ही साथ प्रदेश में संचालित सदस्यता अभियान की उपलब्धियों एवं दृष्टिगत हो रहे बदलावों से भी अवगत कराया। सहकारी क्षेत्र में विधिक बदलावों, कम्प्यूटराइजेशन एवं अन्य नवीन योजनाओं के सम्बन्ध में भी अवगत कराया तथा देश में उ0प्र0 को अग्रणी राज्य बनाये रखने पर विशेष ध्यान आकृष्ट कराया।श्री राठौर ने कहा कि देश के सभी पैक्स द्वारा नए मॉडल बॉइलॉज़ को अपनाया गया। उत्तर प्रदेश मॉडल बॉइलॉज को अंगीकृत करने वाला देश का प्रथम राज्य है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी सहकारी समितियों के डेटा को संगृहीत करके उसका सत्यापन/प्रमाणीकरण करने में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है। पैक्स का कम्प्यूटरीकरण करने में भी देश में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने कहा कि पैक्स द्वारा पीएम किसान समृद्धि केन्द्र का संचालन, प्रत्येक जिले में 5 पैक्स/सहकारी समितियों द्वारा प्रधामंत्री जन औषधि केन्द्र का संचालन, पैक्स द्वारा सीसी-2/खुली श्रेणी में पेट्रोल/डीजल खुदरा पम्पों के लिए आवेदन, सभी अनाच्छादित पंचायतों/गांवों में दो लाख नई बहु-उद्देशीय पैक्स/डेयरी/मत्स्य सहकारी समितियों की स्थापना की जा रही है।श्री राठौर ने बताया कि इसी प्रकार विश्व की सबसे बड़ी अन्न भण्डारण योजना के पायलट प्रोजेक्ट हेतु प्रति जिला 5 पैक्स का चयन किया गया है।
उन्होंने बताया कि नई भारतीय बीज सहकारी समिति में देश के हर राज्य/जिले की सहकारी समितियों को सदस्य बनाना, नई राष्ट्रीय सहकारी जैविक समिति में देश के राज्य/जिले की सहकारी समितियों को सदस्य बनाना, नई राष्ट्रीय सहकारी निर्यात समिति में देश के हर राज्य/जिले की सहकारी समितियों को सदस्य बनाना, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण पाइप लाइन जलापूर्ति के लिए प्रति जिला 5 पैक्स का चयन आदि का कार्य किया जा रहा है।कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक के सभापति संतराज यादव द्वारा की गयी। कार्यक्रम के दौरान सभापति द्वारा आये अतिथियों का स्वागत किया गया एवं प्रदेश के सहकारिता विभाग द्वारा दिनॉक 01 सितम्बर 2023 से 30 सितम्बर 2023 तक संचालित सदस्यता अभियान के दौरान हुई उपलब्धियों बताया। उन्होंने उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 द्वारा विगत वर्ष में हुई उपलब्धियों को भी बताया।प्रमुख सचिव सहकारिता, श्री बी0 एल0 मीणा द्वारा भी राज्य के सहकारिता विभाग द्वारा केन्द्र की योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति के संदर्भ में उपस्थित अतिथियों को अवगत कराया गया तथा प्राथमिक समितियों द्वारा ‘सहकार से समृद्वि’ के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यक्रमों को अवगत कराया।कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के रूप में डा0 उमाकान्तदास, निदेशक इरमा, अहमदाबाद व डा0 बालू केनचप्पा क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रतिभाग किया गया। संदर्भित कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत आई0 सी0सी0एम0आर0टी0 के निदेशक आलोक दीक्षित एवं बैंक के प्रबन्ध निदेशक शशि रंजन कुमार राव द्वारा पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर किया गया। कृषि मंत्री ने प्रदर्शनी का उद्घाटन व पत्रिका का विमोचन किया।कार्यक्रम के अंत में प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 शशि रंजन कुमार राव द्वारा कार्यक्रम में आये हुए मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों, विषय विशेषज्ञों एवं सहकारिता विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तथा अन्य उपस्थित गणमान्य अतिथियों व पत्रकार बन्धुओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।कार्यक्रम में अपर अयुक्त, अपर निबंधक सहकारिता (बैकिंग) श्रीमती बी0 चन्द्रकला एवं सहकारिता विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।