न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी) लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अन्नपूर्ति योजना हेतु रूपये 56478.00 लाख (रूपये पांच अरब चौंसठ करोड़ अठहत्तर लाख मात्र) की वित्तीय स्वीकृति निर्गत करते हुए आयुक्त, खाद्य एवं रसद विभाग के निवर्तन पर रखने के निर्देश दिये हैं।इस सम्बन्ध में खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा जारी शासनादेश में कहा गया है कि समस्त औपचारिकताओं और वित्तीय नियमों का अनुपालन आयुक्त, खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा।
