December 23, 2024 9:24 am

पीडब्ल्यूडी स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवें टूर्नामेंट में कानपुर, प्रयागराज, बलरामपुर व मुख्यालय की टीमें खेली क्रिकेट मैच

न्यूज ऑफ इंडिया( एजेन्सी) लखनऊ। यू पी पी डब्लू डी स्पोर्ट्स क्लब के महामंत्री पंकज यादव द्वारा अवगत कराया गया कि यू पी पी डब्लू डी स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित पांचवें पीडब्ल्यूडी क्रिकेट कप में रविवार को दिन के पहले मैच में पीडब्ल्यूडी राइजर्स और कानपुर के बीच मैच, सहारा सी एस डी ग्राउंड गोमतीनगर, लखनऊ में खेला गया। राइजर्स टीम में टॉस जीत के पहले बैटिंग करने का फैसला किया, 20 ओवरों में 9 विकेट पर 152 रन बनाए। राकेश ने शानदार 64 रनों की पारी खेली। कानपुर की तरफ से मेवालाल ने शानदार तीन विकेट लिए, लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर की टीम 94 रनों पर ऑल आउट हो गई। कानपुर की तरफ से कैल्पेंद्र और अमित ने 19 रन की पारी खेली, राइजर की ओर से प्रतीक और सुनीत ने तीन-तीन विकेट लिए। राकेश को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।वहीं दिन का दूसरा मैच पीडब्ल्यूडी स्ट्राइकर और प्रयागराज के बीच में खेला गया प्रयागराज ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 20 ओवर में प्रयागराज ने 96 रन बनाए। अखिलेश ने 23 रन की पारी खेली स्ट्राइकर की ओर से शुभम भंडारी और राजेश ने दो-दो विकेट लिए जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्ट्राइकर की टीम जो विकेट पर लक्ष्य को पूर्ण कर लिया।स्ट्राइकर की ओर से कुलदीप यादव ने 24 रनों की पारी खेली प्रयागराज की तरफ से आलोक ने तीन विकेट लिए कुलदीप यादव को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।पीडब्ल्यूडी कप के शनिवार को खेले गए मैच में पीडब्ल्यूडी राइजर्स और बलरामपुर के बीच में खेला गया ,जिसमें पीडब्ल्यूडी राइजर की टीम ने बलरामपुर की टीम को 27 रनों से हरा दिया। सुनील पटेल की शानदार गेंदबाज के चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच दिए गए मैच के मुख्य अतिथि पी के राय अधिशासी अभियंता प्रयागराज व स्पोर्ट्स क्लब कमेटी के सदस्य पंकज दीक्षित, पारसनाथ आर्य, आकाश अग्रवाल द्वारा पुरस्कारों का वितरण किया गया।

3
Default choosing

Did you like our plugin?