December 24, 2024 5:22 am

अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक टला बड़ा हादसा

बरई जलालपुर। कमलापुर के गोन नदी पुल के पास रविवार सुबह 7:00 बजे छुट्टा मवेशियों का झुंड अचानक ट्रक (ट्रेलर) के सामने आने के कारण रेलवे स्लीपर (पीलर) लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। गनीमत रही हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। ट्रक चालक अशफाक खान ने बताया पीलीभीत के लालकुआं से रेलवे के स्लीपर लाद कर मऊ जा रहे थे सुबह लगभग 7:00 बजे अचानक छुट्टा मवेशियों का झुंड सामने आ गया उन्हें बचाने के चक्कर में ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे उतर गया और पलट गया।

हादसे में गनीमत रही कोई छोटी नहीं हुआ है।सड़क पर स्लीपर बिखर जाने के कारण जाम लगने लगी सूचना पाकर नेशनल हाईवे कर्मचारी त्रिपुरारी पांडेय अपनी टीम के साथ पहुंच कर एक लाइन से वाहनों का आवागमन चालू कराया करीब 3 घंटे तक एक ही लाइन से वाहनों का आवागमन रहा। *हादसे में बाल बाल बच्चा साइकिल सवार*सरवरपुर निवासी मानू साइकिल से अपने खेत देखने जा रहा था पुल के पास पहुंचा ही था की ट्रक पलटा देख वह साइकिल छोड़कर भागा हादसे में साइकिल पिलर के नीचे दबकर टूट गई मानू ने भाग कर अपनी जान बचाई।सूचना पर पहुंची कमलापुर पुलिस क्रेन बुलवाकर ट्रक को सड़क किनारे कराया।थाना अध्यक्ष सतीश चंद्र ने बताया अनियंत्रित ट्रक सड़क पर पलट गया था , हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है सड़क खाली करा कर आवागमन सुचारू रूप से चालू कर दिया गया।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List