लखनऊ। केजीएमयू के ऑब्स एवं गायनी विभाग में शनिवार को पीजी के लिए सीएमई का आयोजन किया गया। जिसे आईएफएस यूपी ईस्ट चैप्टर के सहयोग से पीजी के लिए एक सीएमई आयोजित की गई। जिसे कुलपति प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद ने सीएमई का शुभारंभ किया। जिसमें संकाय में डॉ विनीता दास सेवानिवृत्त एचओडी और डीन केजीएमयू शामिल रही।साथ ही एचओडी डॉ. एसपी जैसवार ने छात्रों को बांझपन के मामले में विस्तृत जानकारी साझा की। वहीं इनफर्टिलिटी यूनिट प्रभारी डॉ. अंजू अग्रवाल, आईएफएस यूपी ईस्ट चैप्टर की सचिव डॉ. मंजूषा, प्रमुख चिकित्सक डॉ. सुमिता अरोड़ा उपस्थित रही। कार्यक्रम में अन्य चिकित्सा संस्थानों में एरा, हिन्द और विवेकानन्द के पीजी के छात्र छात्राएं मौके पर उपस्थित रहे।