लखनऊ । अगस्त 2023 में कई तरह की खगोलीय घटनाओं को देखा गया है। इसके साथ ही एक दुर्लभ घटना और होने वाली है जो दस साल बाद घटेगी. 27 अगस्त को शनि ग्रह पृथ्वी के सबसे पास रहेगा।अगस्त 2023 खगोलीय घटनाओं के लिए खासा महत्वपूर्ण महीना माना जा रहा है।
इस महीने में एक और महत्वपूर्ण खगोलिक घटना होने जा रही है, जिसमें सूर्यास्त के बाद पूरी रात लोग शनि ग्रह और उसके छल्ले को देख सकेंगे, यह घटना 27 अगस्त को होगी। 10 साल बाद हो रही इस खगोलीय घटना की बड़ी बात यह है कि इस छल्ले के साथ-साथ शनि के अन्य उपग्रहों को भी लोग देख सकेंगे। इस समय शनि ग्रह पृथ्वी के सबसे नजदीक होगा और एक चमकीले तारे की तरह दिखाई देगा।
इस समय शनि के चमकीले रिंग्स यानी छल्ले को भी देखा जा सकेगा।इस ग्रह को सामान्य आंखों से देखा जा सकेगा, हालांकि यह चमकीले तारे जैसा ही दिखाई देगा। अगर इसे टेलिस्कोप से देखा जाता है तो इस ग्रह को साफ-साफ देखा जा सकेगा, और इसकी तस्वीर भी निकाली जा सकेगी। इस दौरान हल्के पीलेपन के साथ यह ग्रह बहुत ही सुंदर लग रहा होगा। यह घटना रात भर रहेगी और सूर्योदय से पहले तक इसे देख सकेंगे।मौसम वैज्ञानिक