अलवर। गांधी दर्शन समिति एवं शांति इन सब प्रकोष्ठ ब्लॉक मालाखेड़ा अलवर के तत्वाधान में मालाखेड़ा ब्लॉक में टीम गांधी अलवर के जिला संयोजक हिमांशु शर्मा जी के नेतृत्व में तिरंगा रैली को कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो नगरपालिका से गांधी चौक होते हुए सुभाष चौक पर राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुई।
रैली में गांधी टीम के सह संयोजक ओमप्रकाश गोलियां, सोशल मीडिया संयोजक सुभाष बसवाल,राधेश्याम गुरुजी, अतुलनाथ,मनमोहन सोलंकी, गौरव सोलंकी,भूपेंद्र मीणा सहित विभिन्न विद्यालयों विधार्थियो सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।