मलिहाबाद /लखनऊ । राजधानी लखनऊ क्षेत्र के तहसील मलिहाबाद के अंतर्गत ग्राम रूसेना में मंगलवार देर रात गोपाल गौ सेवक भूपेंद्र के घर में रसोई के पास छप्पर में अज्ञात कारणों के चलते घर में रख दो चप्पलों मेंअचानक आग लग गई जब तक भूपेंद्र समझ पाते तब तक आग की लपटे तेजी से उठने लगी आग की लपटे उठते देख गांव वालों ने समरसेबुल चला कर। लगभग एक घंटा बाद आग पर काबू पाया ।ज्ञात हो कि रूसेना गांव निवासी भूपेंद्र सिंह अर्कवंशी के घर मंगलवार रात लगभग ग्यारह बजे अचानक आग लग गई आग की लपटे चीख-पुकार देख गांव वालों जग गये आग की चपेट में दो छप्पर व किसान के कृषि सामग्री जलकर खाक हो गई पीड़ित दो गौ माता व अपने बच्चों को आग की लपटों से बाहर निकलने में कामयाब रहा पीड़ित के परिवार जन व गांव के सहयोग से आग को काबू कर आसपास घरों में आग लगने से बचा लिया पीड़ित की आग में हुई नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक मदद की सहायता की मांग जिला प्रशासन से की है।