December 23, 2024 6:44 pm

बाँकेनगर व रहटा में लगा एकमुश्त समाधान योजना कैम्प

कैम्प का जायजा लेने पहुँचे अधिशासी अभियंता व उपखंड अधिकारी

रहीमाबाद /लखनऊ। बिजली विभाग लगातार गांव गांव में कैम्प लगा करके उपभोक्ताओं को ओटीएस करवा करके उनको लाभ प्रदान कर रहा है । आपको बता दें कि शुक्रवार को जालामऊ पॉवर हाउस के अंतर्गत दो अलग अलग जगह ग्राम बांकेनगर व रहटा गांव में एकमुश्त समाधान योजना का कैम्प लगा। कैम्प का जायजा लेने अधिशासी अभियंता शोभित दीक्षित, उपखण्ड अधिकारी दिनेश कुमार प्रजापति पहुँचे। कैंप में 102 उपभोक्ताओं द्वारा एकमुश्त समाधान योजना में पंजीकरण कराया गया एवं पांच लाख दो हजार चार सौ बारह रुपये जमा किए गए l इस मौके पर फीडर इंचार्ज दुर्गेश कुमार, मनीष यादव, दुर्गेश त्रिपाठी, पंकज, सुनील, सुनील द्विवेदी सतीश यादव पीयूष कुमार रामदीन एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List