December 25, 2024 7:18 am

डीआरएम डॉ. मनीष थपल्याल ने मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ रेल योजनाओं का लिया जायजा

लखनऊ। आगामी कुंभ मेले के दृष्टिगत रखते हुए उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल की परिसीमा के इस क्षेत्र विशेष में आने वाले प्रयाग जं. , प्रयागराज संगम और फाफामऊ रेलवे स्टेशनों पर वर्तमान समय में चल रहे अनेक रेल योजनाओं का जायजा लेने डीआरएम डॉ. मनीष थपल्याल मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचे। सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि उन्होंने लखनऊ-प्रयागराज संगम रेलखंड का निरीक्षण करते हुए उपरोक्त स्टेशनों पर आगमन हुआ।

मंडल रेल प्रबंधक ने इस दौरान लखनऊ से लक्ष्मणपुर एवं फाफामऊ से प्रयागराज संगम के मध्य विंडो ट्रेलिंग करते हुए प्वाइंट और क्रॉसिंग पर ट्रेन की सवारी की गुणवत्ता, ट्रैक ज्योमेट्री इंडेक्स (टीजीआई) में सुधार, ओएचई स्थिति, समपार फाटकों की स्थिति इत्यादि को परखा तथा उक्त स्टेशनों पर पहुंचकर इन स्टेशनों का एवं परिसर का सूक्ष्मता से निरीक्षण करते हुए स्टेशनों पर प्रगतिशील कार्यों की जानकारी प्राप्त की एवं इस विषय में अपने सुझाव और निर्देश पारित किए। इस रेलखंड के दोहरीकरण का लक्ष्य दिसम्बर 2024 निर्धारित है।

3
Default choosing

Did you like our plugin?