न्यूज ऑफ इंडिया (एजेंसी) लखनऊ। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), अलीगंज, लखनऊ में मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत दिनांक 30 अप्रैल 2025 को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि इस मेले में छह प्रतिष्ठित कंपनियाँ प्रतिभाग कर रही हैं। उन्होंने संस्थान के प्रशिक्षार्थियों से अधिक से अधिक संख्या में रोजगार मेले में प्रतिभाग करने का आह्वान किया है।
एम. ए. खाँ, ट्रेनिंग, काउंसिलिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी ने जानकारी दी कि इस रोजगार मेले में रॉयल एनफील्ड, भगवती प्रोडक्ट्स लिमिटेड, सिगटफ प्राइवेट लिमिटेड, ळ4ै सिक्योरिटी, वारी एनर्जिस लिमिटेड तथा सुज़ुकी मोटर्स (लर्न एण्ड अर्न योजना के अन्तर्गत) प्रतिभाग कर रही हैं। मेले में 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। पात्रता के रूप में न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं पास से लेकर स्नातक तक निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को 10,000 रुपये से 20,000 रुपये तक मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा।
इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक प्रमाणपत्र, बायोडाटा (रिज्यूम) तथा अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ 30 अप्रैल 2025 को प्रातः 10 बजे राजकीय आईटीआई, अलीगंज, लखनऊ में उपस्थित हो सकते हैं।