May 17, 2025 12:36 am

लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मनुष्य को संकल्प शक्ति की आवश्यकता -डा० योगेश व्यास महाराज

लखनऊ। श्री परशुराम जी जन्मोत्सव के उन्नीसवे समारोह के अंतर्गत आचार्य द्रोण विचार संस्थान के द्वारा श्री परशुराम जी मंदिर ठाकुरगंज में आयोजित श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तृतीय दिवस पर डा० योगेश व्यास जी ने भगवान परशुराम जयंती के पावन अवसर पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में पूज्य डॉक्टर योगेश व्यास जी ने कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मनुष्य को संकल्प शक्ति की आवश्यकता होती है । उत्तानपाद के पुत्र ध्रुव जी अपनी संकल्प शक्ति के बल पर ही 5 वर्ष की छोटी सी आयु में भगवान का दर्शन करते हैं।मनु जी के दूसरे पुत्र प्रिय व्रत के वंश में जड़ भरत जी के वैराग्य का सुंदर वर्णन किया । अजामिल की कथा कहते हुए पूज्य डॉ योगेश व्यास जी ने कहा कि कलयुग के जीवों का आश्रय केवल भगवान का नाम है ।कलयुग केवल नाम अधारा । सुमिरि सुमिरि नर उतरहि पारा।

पूज्य श्री ने नृसिंह अवतार की कथा में कहा कि प्रहलाद के जीवन का अखंड विश्वास ही भगवान को प्रगट कर सका।हमारे जीवन में भी जब प्रहलाद के जैसा विश्वास होगा प्रभु को आना पड़ेगा।

प्रभु हम भी शरणागत हैं,स्वीकार करो तो जाने।गीत का श्रोताओं ने भरपूर आनंद लिया।

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से आई ए एस अखिलेश मिश्रा भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय चौधरी भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्री हरीश श्रीवास्तव भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार पी सी श्रीवास्तव शिक्षक नेता महेंद्र नाथ राय हाईकोर्ट के एडवोकेट गौरव शुक्ला आर एस एस के अपार्टमेंट विभाग के प्रमुख संजय रस्तोगी भानु प्रताप सिंह श्रीवास्तव सर्वेश संघर्षी ज्योतिष श्रीवास्तव अयोध्या प्रसाद बाजपेयी महावीर गौतम विकास निगम राम नरेश जायसवाल आदि को अंगवस्त्र व श्री परशुराम जी का चित्र भेंट किया गया।

5
Default choosing

Did you like our plugin?

WhatsApp us
19:06