लखनऊ। खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में पहलगाम में हुए हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की निर्मम हत्या के लिए रोष व्यक्त किया गया। आतंकवादी घटना में मारे गए लोगों के लिए महाविद्यालय में 2 मिनट का मौन धारण किया गया एवं उनके परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में शक्ति और धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की गई I प्राचार्या डॉ अंशु केडिया द्वारा शोक सभा के माध्यम से सरकार से अपील की कि सरकार सुरक्षा एजेंसियों को और मजबूत करे, इस घटना की गहन जांच कराएं एवं दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दे।
