जमीनी विवाद में महिला व नाबालिग बेटे पर जानलेवा हमला

मलिहाबाद लखनऊ। (संवाददाता) राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में मंगलवार को थाना मलिहाबाद में प्रार्थना पत्र दिया था उसी विषय में बुधवार को महिला व उसका नाबालिग पुत्र थाने से घर जा रहे थे तभी विपक्षीगणों ने मारपीट करते हुए जानलेवा हमला करने की कोशिश की। पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देकर विपक्षियों पर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है।

मलिहाबाद थाना के ग्राम-धरमनगरी मजरा हमिरापुर निवासिनी लक्ष्मी शर्मा पत्नी संतोष कुमार का आरोप है कि उसका विवाद खसरा संख्या 516 स्थित ग्राम हमिरापुर मंगलवार को प्रार्थना पत्र थाना मलिहाबाद व सहायक पुलिस आयुक्त मलिहाबाद को दिया था। सहायक पुलिस आयुक्त मलिहाबाद से आश्वासन मिला था कि बुधवार को अगर अनैतिक रूप से गेट रखा है तो विपक्षीगणों का गेट हटवा देंगें आप किसी प्रकार की लड़ाई-झगडा नहीं करना, एसीपी के आश्वासन पाकर वह अपने घर जा रही थी तभी विपक्षीगणों द्वारा रास्ते में उसको व उसके नाबालिग पुत्र पर ईंटो से जानलेवा हमला कर दिया। विपक्षीगण सर्वेश कुमार व हृदेश कुमार पुत्रगण मुन्नी लाल व प्रदीप कुमार पुत्र राजेश निवासी उपरोक्त व चार से पाँच अज्ञात लोगों ने इस घटना को घटित कर दिया है। एसीपी को तहरीर देने के बाद भी महिला का मुकदमा पुलिस ने अभी तक दर्ज नहीं किया है, उल्टे महिला के पति को शांति भंग के आरोप में 7 दिन के लिए के जेल भेज दिया है।

इस संबंध में मलिहाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि दोनों तरफ से शांति भंग की कार्रवाई की गई है मौके पर शांति व्यवस्था सामान्य है।

5
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List
WhatsApp us
01:57