जम्मू के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की गयी हत्या के विरोध मे बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

मलिहाबाद लखनऊ। (संवाददाता) राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में जम्मू के पहलगाम मे आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की गयी हत्या के विरोध मे शुक्रवार को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा। परम शिवालय स्थित कार्यालय से मार्च निकाल कर आतंकवाद के खिलाफ़ नारेबाज़ी करते हुए तमाम कार्यकर्ता मलिहाबाद चौराहे पहुंचे और आतंकवाद का पुतला फूंककर विरोध जताया।

बजरंग दल कार्यकर्ता भूपेंद्र सिंह अर्कवंशी, सुनील शर्मा, सूरज सिंह, सुनील अर्कवंशी, अक्षत तिवारी, रवि राजपूत, संघ सुनील कश्यप समेत तमाम कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार शाम को परम शिवालय आर्य नगर से पैदल मार्च शुरू किया गया। यह मार्च तहसील गेट, डाकघर तिराहा होते हुए मलिहाबाद चौराहे पहुंचा। जहाँ कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के नारे लगाते हुये पाकिस्तान का पुतला फूंककर विरोध जताया। उसके बाद यह मार्च वापस परम शिवालय पर समाप्त हुआ।

5
Default choosing

Did you like our plugin?

WhatsApp us
14:09