मलिहाबाद लखनऊ। (संवाददाता) राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद विकासखंड क्षेत्र में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर परिषदीय विद्यालयों में मलेरिया रोग से बचाव के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया ।
विकासखंड मलिहाबाद के पूर्व माध्यमिक विद्यालय माधोपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय रहीमाबाद, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मंडौली आदि कई विद्यालयों में शिक्षक व बच्चों ने अभिभावक संघ संगोष्ठी का आयोजन कर विश्व मलेरिया दिवस पर लोगों को मच्छरों से होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों से अवगत कराया व उनके कारणों पर चर्चा की तथा उनसे बचाव के विभिन्न प्रकार के उपाय बताएं।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय माधोपुर की छात्राएं सुनैना,दर्पण,पल्लवी,राधिका ,शिवानी,शिवा,ओमवीर ,प्राची रागिनी ने बारी बारी से मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों पर चर्चा की, साथ ही साथ इन बीमारियों से होने वाला जान माल के नुकसान से भी अवगत कराया और गतिविधि के आधार पर लोगों को जागरूक किया।
विद्यालय की शिक्षक संकुल एवं सुगमकर्ता मीनामंच शशि प्रभा सिंह द्वारा अभिभावको व बच्चों को मलेरिया से बचाव हेतु शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ, अभिभावकों में संजय, गुड्डू ,सुमन, आशा, राम अवतार सहित सभी रसोइया आदि उपस्थित रहे।