May 6, 2025 12:54 pm

मंत्री कपिल देव अग्रवाल तीन दिवसीय क्षमता वर्धन कार्यशाला का करेंगे शुभारम्भ

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेंसी) लखनऊ। प्रदेश के ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (क्क्न्.ळज्ञल्) के अंतर्गत तीन दिवसीय क्षमता वर्धन कार्यशाला का आयोजन 21 अप्रैल से 23 अप्रैल 2025 तक लखनऊ के होटल सेंटरम, अंसल, सुशांत गोल्फ सिटी में प्रातः 09 बजे से किया जा रहा है।

इस कार्यशाला का शुभारंभ 21 अप्रैल को प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति में तथा प्रमुख सचिव डॉ. हरि ओम की अध्यक्षता में किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक अभिषेक सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित की जा रही इस कार्यशाला का उद्देश्य प्रदेश में कौशल प्रशिक्षण संचालित कर रही संस्थाओं के संस्था प्रमुखों, मंडल स्तर पर तैनात संयुक्त निदेशकों, जनपदीय समन्वयकों, जिला कार्यक्रम प्रबंधकों एवं एम.आई.एस. प्रबंधकों का क्षमता विकास कर उन्हें नवीन प्रशिक्षण अवधारणाओं से अवगत कराना है।

कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षण की गुणवत्ता को सुदृढ़ करने, संचालन में आ रही चुनौतियों के समाधान एवं सरकार द्वारा समय-समय पर किए जा रहे नवाचारों की जानकारी दी जाएगी। इस पहल से ग्रामीण युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण मिल सकेगा, जिससे वे न केवल रोजगार प्राप्त करेंगे बल्कि स्वरोजगार के माध्यम से प्रदेश की एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य में भी सहयोगी बनेंगे।

कार्यशाला में कौशल, रोजगार, उद्योग एवं शिक्षा से जुड़े विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, विभागाध्यक्ष सहित विभिन्न अधिकारीगण भाग लेंगे।

5
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List
WhatsApp us
07:24